समर जायसवाल –
दुद्धी-साइबर क्राइम ठगों ने एक व्यक्ति के खाते से 50 हजार रुपए उड़ा दिए ।भुक्तभोगी इरफान खान पुत्र शकीर खान निवासी कस्बा वार्ड 7 ने बताया कि शासन से प्रधानमंत्री आवास निर्माण के लिए 50 हजार रुपए की धनराशि खाते में आया था उसे साइबर क्राइम के ठगों ने खाते से 50 हजार रुपए उड़ा दिए । खाते से पैसा उड़ा देने पर भुक्तभोगी के होश उड़ गए । खाते से पैसा उड़ाए घटना की सूचना बैंक व कोतवाली पुलिस को दिया कोतवाली पुलिस ने पीड़ित के तहरीर पर मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है ।पीड़ित ने बताया कि बुधवार की शाम को 6289258990 नम्बर से मेरे मोबाइल पर फोन आया और फोन पर कुछ लुभावने बात किये व खाता नम्बर के अलावा अन्य जानकारी दे दी गई ।ठगों ने पीड़ित के खाते से 3 बार में बारी-बारी से 50 हजार रुपए उड़ा दिए । बताया कि दो बार 19 ,999 और तीसरे बार में 10 हजार की रकम खाते से उड़ा दिया ।