सोनभद्र। जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल ने देश और प्रदेश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के कारण उत्पन्न हुए संकट के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश की चिकित्सा सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए वित्तीय वर्ष 2020-21 की अपनी जिला पंचायत विकास निधि से एक करोड़ रुपए उत्तर प्रदेश कोविड केयर फंड में स्थानांतरित किया है।

वही कोरोना संक्रमण से बचाव एवं उत्कृष्ट चिकित्सीय सुविधा के लिए मुख्यमंत्री के आदेश के क्रम में उत्तर प्रदेश कोविड केयर फंड में स्थानांतरित करने की संस्तुति दी। बता दे कि इससे पहले भी जिला पंचायत सभी कर्मचारियों सहित जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा एक माह का पूरा वेतन 59 हज़ार रुपए सैनिटाइजर, ग्लब्स, पीपीई ड्रेस किट, वेंटिलेटर व सह उपकरण, मास्क आदि सामग्री के लिए दे चुके हैं। वही श्री अध्यक्ष ने कहा कि आज पूरा देश कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ रहा है। इस क्रम में सरकार तत्परतापूर्वक लगी है और आम जनमानस की हर आवश्यकता को हर संभव प्रयास कर पूरा किया जाएगा। कहा कि इसके बचाव के लिए हमें कुछ सावधानियां बरतनी होंगी, जैसे कि कम से कम एक दूसरे से 2 मीटर की दूरी बनानी होगी, बार-बार हाथ धोना चाहिए एवं सैनिटाइजर का प्रयोग करना चाहिए।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal