सोनभद्र। भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री अजीत रावत ने गुरुवार को राबर्टसगंज नगर के वार्ड 21 में घूम कर 200 लोगों में मास्क का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से लॉक डाउन का पालन करने की भी अपील की।
जिला मंत्री श्री रावत ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लॉक डाउन ही एकमात्र उपाय है। इसलिए आप सभी लोग अपने घरों में रहे, घर से बाहर ना निकले। बहुत जरूरी हो तो घर से बाहर निकलते समय मुंह पर मास्क लगाकर ही निकले।

उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंशन का पालन करने की अपील की। उन्होंने लोगों को दिन भर में तीन से चार बार साबुन से हाथ धोने, एक दूसरे से दूरी बनाकर रहने की अपील भी की।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal