रामजियावन गुप्ता/बीजपुर (सोनभद्र) क्षेत्र में बुधवार की सुबह अचानक मौसम का मिजाज बदल गया और देखते ही देखते गरज चमक के साथ बारिश शुरू हो गयी साथ मे आए चक्रवात से घरों से सीट और खपरैल उखड़ गए तो दर्जनों पेड़ सड़क किनारे जमींदोज हो गए। मौसम के बदले मिजाज से किसानों के चेहरे की हवाइयां उड़ गई। खेतो में फसल तैयार होने के कारण किसान चिंतित नजर आए। चक्रवात के कारण कुछ देर के लिए बिजली बंद हो गयी कई जगह विशाल काय पेड़ बिजली गिर कर बिजली के तार पर अटक गए। समूचे दिन मौसम के बिगड़े मिजाज की लुकाछिपी का खेल जारी है। इलाके में कब आँधी तूफान और बारिश होने लगेगी किसी के समझ से परे है। बारिस के बीच चक्रवात से आम ,
महुआ, गेहूं, चना , मटर, सरसो, सहित अन्य दलहन और तेलहन की फसल पूरी तरह से बर्वाद हो चुकी है। खेतो में किसानों की फसल कहीं कटी पड़ी है तो कहीं गेहूँ की खड़ी फसल अभी पड़ी हुई है। आम और महुआ के मोजर पूरी तरह के काले पड़ गए है । इलाके में कई स्थानों पर घरो पर लगाये गए टीन शेड उखड़ कर दूर जा गिरे । बताया जाता है कि बेमौसम आँधी और पानी का कहर कुछ क्षेत्रों में जम कर तबाही मचाया है। लोगो ने राजस्व विभाग से नुकसानी का आंकलन करा कर क्षति पूर्ति की मांग की है।