रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र)परियोजना परिसर स्थिति संचालित सेंट जोसेफ़ स्कूल रिहन्द नगर में सीबीएसई के गाइडलाइन के अनुसार प्राचार्य सुनील नरोना ने सभी बच्चों को वैश्विक महामारी कोरोना से बचने के उपाय बताए और कहा कि बच्चे घर मे ही रहकर पढ़ाई करे उन्हों ने कहा कि जो जहाँ हैं वही रहे घरों से बाहर न निकले, सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करे साथ ही विद्यालय के द्वारा चलाये जा रहे ऑनलाइन पढ़ाई , व्हाट्स एप्प आदि के माध्यम से घर मे रहकर बच्चे पढ़े अगर इस दौरान किसी प्रश्न के बाबत जानकारी की जरूरत हो तो ऑनलाइन पूछे गए प्रश्नों के उत्तर और पढ़ाई के तरीके को बच्चो तक सम्बन्धित शिक्षक बताने की पूरी कोशिश कर रहे है। नरोना ने कहा कि ऑनलाइन पढ़ाई की मॉनिटरिंग वह स्वम् कर रहे हैं अगर किसी अभिभावक अथवा बच्चे को कोई जानकारी लेनी हो तो वे भी स्वयं हर वक्त तैयार रहते हैं।ऑनलाइन पढ़ाई में वरिष्ठ शिक्षक विजय यादव,राकेश त्रिपाठी,आर मालिक आदि के साथ कई शिक्षक भी समयानुसार बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान दे रहे हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal