चोपन /सोनभद्र (अरविन्द दुबे) स्थानीय थाना परिसर मे बुधवार की दोपहर अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक ओ. पी. सिंह की अध्यक्षता में धर्म गुरुओं व संभ्रांत नागरिकों संग मीटिंग की गई। बैठक को संबोधित करते हुए अधिकारी महोदय ने कहा कि पूरे भारत वर्ष मे कोरोना वायरस से बचाव को लेकर लाकडाउन किया गया है जिसमें किसी भी तरह की कोई भी सोशल गैदरिंग नहीं होना है ऐसे में 14 अप्रैल से पूर्व पड़ने वाले हर प्रकार के धार्मिक त्योहारों में कार्यक्रमों को पूरी तरीके से निरस्त कर दिया जाए उन्होंने कहा कि 9 अप्रैल को शबे बरात पर सोशल डिस्टेस्टिग का ख्याल रखते हुए कोई कार्यक्रम करने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से रोकथाम की स्थिति को देखते हुए इस परिस्थिति में शासन द्वारा स्पष्ट निर्देश आया है कि कहीं भी शबे बरात पर कोई आयोजन नही होगा सभी लोग अपने अपने घरों में ही शब्बेदारी करेंगे साथ ही कब्रिस्तान जाने की ,मस्जिद में इबादत व मिलाद शरीफ की या किसी के घर पर भी कोई सामूहिक मिलाद की अनुमति नहीं दी जाएगी ।वही एडीसनल एसपी ओम प्रकाश सिंह ने अपील किया कि इस वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचने के लिए घरों में ही पूजा पाठ व इबादत करें इलाके में धारा 144 लागू किया गया है अगर कोई बेवजह सड़कों पर दिखाई दिया तो प्रशासन कठोरतम कार्यवाही करने के लिए बाध्य होगी ।इस मौके पर सीओ सीटी राजकुमार त्रिपाठी, प्रभारी निरिक्षक नवीन कुमार तिवारी, जामा मस्जिद के सदर जनाब लल्लन कुरैशी,विश्व हिंदु परिषद के प्रांत संगठन मंत्री व धर्म प्रसार नरसिंह त्रिपाठी, विधाशंकर पांडेय, धर्म राज सिंह बघेल, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि उस्मान अली,व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जैन, दिनेश गर्ग, सत्यप्रकाश तिवारी,अंजुमन फ्लाहुल कमेटी के सेक्रेटरी महफूज़ आरिफ़, आमिल बेग इत्यादि लोग मौजूद रहे।