सोनभद्र। नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के कारण लागू लॉकडाउन व विभिन्न स्रोतों व सोनभद्र के नागरिकों के माध्यम से प्राप्त जानकारी मुताबिक जिले के शिक्षण संस्थाओं द्वारा शैक्षणिक सत्र-2020-21 के पहले महीने के दौरान स्कूल फीस जमा करने का आग्रह छात्रों के अभिभावकों से किया जा रहा है। जिला मजिस्ट्रेट एस0 राजलिंगम ने जनहित में व महामारी की स्थिति में छात्रों के अभिभावकों के आर्थिक स्थिति वास्तविक रूप से संकट के दौर से गुजरने को ध्यान में रखते हुए स्कूल फीस को जमा करने के लिए बाध्य किया जाना न्याय उचित नहीं पाया है। जिलाधिकारी ने महामारी/संकट काल को मद्देनजर रखते हुए सोनभद्र जिले के सभी सरकारी, निजी शिक्षण संस्थाओं यानी सभी प्रकार के बोर्डों से सम्बद्ध शिक्षण संस्थाओं से आदेशित किया है कि वे शैक्षणिक सत्र-2020-21 के पहले महीने की फीस छात्र अभिभावकों से बिना किसी अतिरिक्त शुल्क लिये एक महीना के लिए स्थगित कर दिया जाय। साथ ही कोविड-19 लाकडाउन के दौरान यदि कोई अभिभावक अपने वार्डों का शुल्क जमा करने में विफल रहते हैं, तो इससे उनकी आन लाईन कक्षाओं नामांकन पर कोई असर नहीं होगा। यानी उन्हें आन लाईन कक्षाओं का पूरा फायदा दिया जायेगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal