शिक्षा विभाग ने अभवग्रस्त ब्यक्तियों के लिये सौपे राहत पैकेट

शिक्षक संघ एवं शिक्षा कर्मियों के सहयोग से उपलब्ध कराई गई राहत सामग्री

खण्ड विकास अधिकारी को सौपे राहत पैकेट

म्योरपुर-पंकज सिंह की रिपोर्ट

म्योरपुर खण्ड विकास परिसर में बुधवार को बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा अभवग्रस्तो के लिये 200 राहत पैकेट खण्ड विकास अधिकारी को सौप कोरोना माहामारी से लड़ाई के प्रति अपना संकल्प दोहराया।
बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा कोरोना माहामारी का सामना कर रहे देश के साथ मिल इससे लड़ने का संकल्प दोहराते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखनाथ पटेल ने खण्ड विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय को सौंप उन्होंने बताया कि लॉक डाउन के कारण कोई भी ब्यक्ति भूखा न रह जाये ऐसी सोच हमारे देश के प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री की है जिसका शिक्षा कर्मियों ने अनुसरण कर स्वयोगदान द्वारा पूरे जनपद के लिये 24सौ राशन किट तैयार किये है जिन्हें जनपद के आठो ब्लाकों के खण्ड विकास अधिकारियों को जरूरतमन्दों तक भेजवाया जाएगा प्रत्येक राहत किट में पांच किलो आटा पांच किलो चावल 1 किलो डाल आधा किलो सरसो तेल हल्दी मशाला नमक एवं साबुन पैक कराया गया है।खण्ड विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय ने शिक्षा विभाग द्वारा माहामारी के दौरान राहत किट उपबल्ध कराए जाने को नेक कार्य बताते हुए कहा कि राहत सामग्री का वितरण ब्लाक के सेगेटरी,शिक्षक,लेखपाल एवं कंटोल रूम से प्राप्त सूचना के आधार पर बेरीफिकेशन कर,कराया जा रहा है।इस दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी एस.पी.साहाय,इकरार हुसैन,आनन्द चौबे,बीड़ी तिवारी सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद रहे।

Translate »