समर जायसवाल –
दुद्धी। आज बुधवार की दोपहर लगभग एक बजे डीएम एस राजलिंगम व एसपी आशीष श्रीवास्तव औचक रूप से दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बघाडू मदरसा पहुँचे ,जहाँ उन्होंने प्रबंधक हसनैन अली से कोरोना महामारी के बारे में मुस्लिम समुदाय में जागरूक करने के निर्देश दिए। मदरसे के बावत जानकारी के क्रम में प्रबंधक हसनैन अली ने बताया कि 2 छात्र लॉक डाउन में किसी कारण घर नहीं जा सकें है जो इस समय मदरसे में ही निवास कर रहें है।दोनों छात्र असरफ व तौफ़ीर है वहीं मौलाना हाफिज महमूद साहब है।
इसके आलावा मदरसा खाली है।अधिकारी द्वय ने कहा कि मदरसे में इन तीनों के अलावा कोई भी नमाज अदा नहीं करेगा। वहीं शबे बारात का पर्व मुस्लिम बंधु अपने घरों में ही शांति पूर्वक मनाए।किसी भी प्रकार के सामूहिक कार्यक्रम व जलसे का आयोजन नहीं किया जाएगा।निर्देशों का उलंघन करने पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।कहा कि मुस्लिम धर्मगुरुओं से ये गुजारिश है कि वे क्षेत्र में अपने कौम में जागरूकता फैलाएं की यह बीमारी भयावह है अतः इससे बचने के लिए घरों में रहकर लॉक डाउन का पालन करें।इस मौके पर मदरसा प्रबंधन के सादिक हुसैन , तहसीलदार ब्रजेश वर्मा , सीओ संजय वर्मा ,प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह के साथ अमवार चौकी इंचार्ज संदीप राय मौजूद रहें।