ओम प्रकाश रावत विंढमगंज (सोनभद्र)
विंढमगंज सोनभद्र थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम हीराचक में शासन प्रशासन के द्वारा जारी किया गया दूरभाष से जानकारी मिलने पर असहाय गरीब बेसहारा लोगों से मौके पर मिलने क्षेत्राधिकारी दुद्धी संजय कुमार वर्मा के साथ थानाध्यक्ष विंढमगंज ने ग्राम हीराचक के भुइयां बस्ती में पहुंचकर क्षेत्राधिकारी महोदय के नेतृत्व में पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक में एकत्रित खाद्यान्न में से प्रति व्यक्ति 5 केजी आटा, 5 केजी चावल, 1kg दाल, 2 केजी आलू ,1 केजी नमक, 200ml सरसों का तेल, व मसाला कुल 23 महिला, पुरुष को खाद्यान्न के पैकेट वितरित किया गया। मौके पर पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक के तहत खाद्यान्न पाने वाले लोगों को कोरोना वायरस से बचने तथा शासन प्रशासन के द्वारा दिए जा रहे निर्देश का पालन करते हुए एक सामाजिक दूरी बनाकर रहने की बात बताई तथा गांव में बाहर से आए हुए लोगों के बारे में प्रशासन को अवगत कराएं ताकि आपका जीवन आपके परिवार का जीवन सुरक्षित रहे।