लाकडाऊन के बाद भी लगातार दो दिनों से दिख रही लंबी कतारें
बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
बभनी। मुख्य बाजार में स्थित आर्यावर्त ग्रामीण बैंक में लगातार दो दिनों से भीड़ का सिलसिला जारी है न सोसल डिस्टेंसिंग का ध्यान दिया जा रहा है और न ही लोग मास्क का प्रयोग करते मिल रहे हैं बैंक के पास पर्याप्त जगह होने के बावजूद लोग भींड़ इकट्ठा कर एक-दूसरे के ऊपर धक्का-मुक्की करते दिख रहे हैं जहां विश्व में भयानक रूप में फैली कोरोना महामारी को लेकर सरकार सक्रिय है लोगों को हर तरह की सुविधाएं मुहैया कराने में लगी है भारत सरकार के चेहरे पर चिंता की लकीरें छाई हुई हैं बार-बार सभी के द्वारा अपील किया जा रहा है परंतु इसका प्रभाव न बैंक को पड़ रहा है और न ही गांव की अनपढ़ जनता को जगह-जगह पर प्रशासन के द्वारा शांति व्यवस्था बनाई गई है लगातार पुलिस का भ्रमण जारी है किसी जगह पर सोसल डिस्टेंसिंग का पालन न करने के ऊपर कार्रवाई भी की जा रही है हर जगह लोग इस बात को गंभीरता पूर्वक भी ले रहे हैं परंतु रास्ते से गुजर रही पुलिस की गाड़ियां गुजर रही हैं इसके बावजूद प्रशासन के द्वारा इस बैंक की ओर नजरअंदाज किया जा रहा है।