महाप्रबन्धक झींगुरदा ने गावों के प्रधानों के साथ की कोविड-19 पर चर्चा
सिगरौली।कोविड -19 से बचाव एवं नियंत्रण हेतु हर स्तर पर प्रयास जारी हैl एनसीएल भी एक जिम्मेदार कार्पोरेट सिटीजन होने के नाते जिला प्रशासन से लेकर ग्राम पंचायत स्तर तक को हर मुमकिन सहयोग कर रही है l
इसी कड़ी में मंगलवार को एनसीएल झींगुरदा के महाप्रबन्धक श्री एस॰पी॰ सिंह ने समीपवर्ती गावों बुधरवा टोला , झींगुरदा बस्ती ,हर्रा डाड़ , पिपरा टोला ,चंद्रपूर व चटका बस्ती के प्रधानों के साथ कोविड -19 और लाकडाउन निर्मित स्थिति के बारे में चर्चा कीऔर गावों को इस आपदा की स्थिति में राशन सामाग्री सहित हर संभव मदद का भरोसा दिलाया l
साथ ही इन गावों को एनसीएल झींगुरदा द्वारा जल्द से जल्द सेनेटाइज कराने का आश्वासन भी दिया l इस अवसर पर ग्राम प्रधानों को 250 मास्क और सेनेटाइजर की बोतल दिये गए l
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal