रसद सामग्री व मास्क वितरण के साथ कर रहा है क्षेत्र को सैनिटाइज़
सिगरौली।एनसीएल के ब्लॉक बी क्षेत्र ने कोविड 19 जनित खतरों से निपटने के लिए अपनी मुहिम में और तेजी लाते हुए, सामाजिक निगमित दायित्व के तहत सोमवार को महदेईया पंचायत और मोहेर गांव के जनप्रतिनिधियों को 300 मास्क सौंपे । ब्लॉक बी के महाप्रबंधक श्री हरीश दुहान ने मास्क सौंपते हुए जनप्रतिनिधियों को आगे भी हर संभव मदद के लिए आश्वस्त किया ।
इसी क्रम में एनसीएल ब्लॉक बी ने मंगलवार को सामाजिक निगमित दायित्व के अन्तर्गत नौडिया पंचायत के आजाद मोहल्ला , पंचायत भवन व गोरबी मार्केट को सैनिटाइज़ किया ।
गौरतलब है कि ब्लॉक बी क्षेत्र ने पूर्व में भी ग्राम कसर और पडरी की जनप्रतिनिधियों को 300 मास्क प्रदान किये थे | सामाजिक निगमित दायित्व के तहत अब तक 100 जरूरतमंद परिवारों तक रसद सामग्री पहुंचाई गयी है व 3000. मास्क वितरित किए जा चुके हैं ।