पंकज सिंह/विकास अग्रहरी@sncurjanchal

जयबजरंग सेवा समिति के सदस्य पदाधिकारी लॉक डाउन के 15वा दिन 165 अभवग्रस्त परिवार के घर-घर जाकर लंच पैकेट वितरण किया अध्यक्ष गणेश कुमार जायसवाल ने कहा कि समिति के सभी सदस्य पदाधिकारी डोर तो डोर जाकर देख रहे है कि कोई परिवार भूखा न सोये इस पर जय बजरंग सेवा समिति के सदस्य अपना नजर बनाए हुये है।

भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य होरीलाल पासवान ने कहा कि हम सभी लोग साथ मिल कर लंच पैकेट तैयार कर घर घर पहुचा रहे है आज म्योरपुर के स्थानीय कस्बा सहित मून स्टार स्कूल रोड़, पटेरिटोला, बलियरी लोहारी बस्ती,कुंडाडीह,हरिजन बस्ती के अभवग्रस्त परिवारों में लंच पैकेट वितरण किया गया है इस दौरान हरदीप सिंह,होरीलाल पासवान,प्रवीण अग्रहरी,इम्तियाज आलम,अमित रावत,अंकित जायसवाल ,दीपक अग्रहरि ,अभय कुमार,हरीश तिवारी,अशोक जायसवाल. महेश जायसवाल. बबलु पनिका ऐजाज खान मौजूद आदि मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal