डीएम-एसपी सोनभद्र ने ओबरा में स्थित क्वारंटाइन सेन्टर का आकस्मिक निरीक्षण किया

सोनभद्र।सोनभद्र जिलाधिकारी एस राजलिंगम व पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को रोकने के तहत जारी लॉक डाउन के मद्देनजर ओबरा के शिक्षा निकेतन इण्टर कालेज ओबरा में स्थापित क्वारंटाइन सेन्टर का आकस्मिक निरीक्षण किया और क्वारंटाइन सेन्टर में रह रहे नागरिकों को उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं के बारे में जाना। उन्होंने स्थानीय नागरिकों से अपील किया है कि वे महामारी से बचने के लिए सामाजिक दूरी का पालन करें। उन्होंने कहाकि संक्रमण को रोकना ही सबसे महत्वपूर्ण कार्य है, जिसके सामाजिक दूरी बनाया रखना बेहद जरूरी है। इस मौके पर जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम व पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव के अलावा पुलिस क्षेत्राधिकारी श्री भाष्कर वर्मा सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहें।

Translate »