सोनभद्र। लाक डाउन के कारण सोनभद्र मे कोई भूखा न सोए, इस संकल्प से उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा व संगठन के निर्देशानुसार जिला अध्यक्ष अजीत चौबे के कुशल निर्देशन में जिला सेवा प्रमुख जिला मंत्री अजीत रावत द्वारा सोनभद्र के चोपन मंडल में भारतीय जनता पार्टी के कर्मठ सेवादार कार्यकर्ताओं द्वारा लंच पैकेट नमो किट बाटा जा रहा है। 7 अप्रैल 2020 को भारतीय जनता पार्टी सोनभद्र द्वारा चोपन मंडल के ग्रामसभा जुगौल, लखमठिया टोला में कोई गरीब जरूरतमंद मजदूर भूखा ना सोए इस उद्देश्य से लखमटिया टोला में वहां पर उपस्थित सैकड़ों जरूरतमंद लोगों का नमो किट वह लंच पैकेट देने का काम किया गया। साथ ही इस वैश्विक महामारी को लेकर सामाजिक दूरी बनाकर रहने साफ -सफाई स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के लिए सभी को बताया !सभी लोगों को समझाया गया यदि ग्रामसभा जुगौल में कोई बाहर से आया हो तो उसकी सूचना तत्काल यहां के थाने में देने हेतु सभी को बताया गया जहां आज पूरा विश्व कोरोना महामारी से भयाक्रांत सहम गई है वही तो हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी द्वारा सामाजिक दूरी बना कर रखना तथा लाख डाउन करके पूरे विश्व को दिखा दिया कि भारत के 130 करोड़ की जनता आज प्रधानमंत्री जी के साथ हैं जिस प्रकार से आज पूरे विश्व में कोरोना महामारी व्याप्त हो गई है परंतु भारत में इसकी रोकथाम के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जनता के हित में प्रधानमंत्री जी द्वारा समय समय पर उठाया जा रहा है और हमें भी और आप सभी लोगों को भी प्रधानमंत्री जी के साथ कदम से कदम मिलाकर उनका साथ देना चाहिएहम सभी लोग का दायित्व है कोरोना हारे और हमारा देश जीते एक बार फिर पूरे विश्व में विश्व गुरु बन के भारत और आदरणीय प्रधानमंत्री जी का सर ऊंचा हो साथी हम उन भाइयों को भी धन्यवाद देना चाहते जो आज इस महामारी में अपना घर परिवार छोड़कर कोरोना महामारी को ठीक करने में लगे हुए हैं हम सभी उन पैरामेडिकल स्टाफ, पुलिस बल ,नर्सेज ,सफाई कर्मचारियों को कोटि-कोटि धन्यवाद देते हैं साथ में मंडल अध्यक्ष चोपन सुनील सिंह अमित अग्रवाल अभिषेक गुप्ता समेत अन्य लोगो ने भी सहयोग किया।