डाला। स्थानीय चौकी क्षेत्र मुन्नी लाल पौधशाला में कार्यरत एक 50 वर्षीय वन कर्मी माली की पानी टंकी मे सायं सात बजे शव मिलने से सनसनी फैल गई। विभागीय कर्मचारियों के मुताबिक मृतक पूर्व से बिमार चल रहा था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार डाला बन रेंज के अन्तर्गत मुन्नी लाल पौधशाला में माली के पद पर तैनात लल्लन चौहान उम्र 50 पुत्र जुगराज चौहान निवासी रसडा बलिया सायं चार बजे पौधशाला में आकर मौके पर मौजूद मजदूरों को पौधो का निराई व गुडाई का आदेश देकर पौधशाला मे मौजूद एक छोटी पानी टंकी मे चेहरे पर मास्क व आखों पर चश्मा लगाए अचानक गिर गए। छोटी पानी की टंकी मे गिरकर मौत हो गई। बन कर्मी के मौत खबर लगते ही बन विभाग के कई अधिकारी मौके पर पहुच गए। मौजूद बन कर्मीयों ने बताया की लल्लन पूर्व से गंभीर बिमारियों से ग्रसित था। मौत की खबर लगते ही मौके पुलिस सदर सीओ राजकुमार त्रिपाठी, चोपन इस्पेक्टर नवीन तिवारी व डाला चौकी चन्द्रभान सिंह व बन विभाग एसडीओ जेपी सिंह, रेजर अनिल सिंह समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal