
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर (सोनभद्र) थाना क्षेत्र के जरहा गाँव निवासी राजेश कुमार केशरी ने अपने गाँव के धौरहवा टोले में गरीब किस्म से जरूरत मंद लोगों को चिन्हित कर लॉकडाउन के दौरान घरो में रह रहे लोगो को खाने पीने सहित अन्य खाद्य सामग्री का वितरण सोमवार की दोपहर घर घर जा कर किया। इस दौरान प्रत्येक पैकेट में 05 किलो आटा, 05 किलो चावल , 01 किलो दाल, सहित हल्दी, मशाला, नमक, इत्यादि देकर लोगो से अपील किया कि आप सभी लोग अपने अपने घरों में रहे और कोरोना जैसी महामारी से खुद बचते हुए अपने परिवार को सुरक्षित बचाएं। समाजसेवी राजेश केशरी ने लोगो से अपील किया कि वक्त वक्त पर उनके साथी आते रहेंगे और खाने के सामानों की किसी को दिक्कत नही होने दी जाएगी। राहत सामग्री अधिकांश गरीब और बुजुर्ग किस्म के लोगों में वितरित किया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal