बीआरसी,दुद्धी ने खण्ड शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में दिया ब्लॉक को खाद्यान्न राहत सामग्री पैकेट

समर जायसवाल –

सोमवार,6 अप्रैल को खण्ड शिक्षा अधिकारी, दुद्धी आलोक कुमार के नेतृत्व में कुल 184 खाद्यान्न राहत सामग्री पैकेट को खण्ड विकास अधिकारी, दुद्धी श्री रमाकांत सिंह के सुपुर्द किया गया।इसमें स्थानीय जेम्स चर्च दयासागर से 44 पैकेट,आदर्श विद्यालय महुली से 20 पैकेट,बेटर मिलेनियम स्कूल से 5 पैकेट,ज्ञानदीप स्कूल बीडर से 5 पैकेट,भास्कर सक्सेना कोडक बैंक व नितिन कुमार दास इलाहाबाद बैंक से 10 पैकेट का सहयोग रहा।इस बाबत खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री आलोक कुमार यादव ने कहा कि इस विषम परिस्थिति में असहाय जनों की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है।मुझे खुशी है कि क्षेत्र के समाजसेवी, शिक्षक व संभ्रांत नागरिकगण असहाय जनों की खुल के मदद कर रहे हैं।

दुद्धी के बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से हर सम्भव सहायता दी जाती है और आगे भी दिया जाता रहेगा। वरिष्ठ शिक्षक श्री शैलेश मोहन ने कहा कि दुद्धी क्षेत्र अत्यंत पिछड़ा व निर्धन होने की वजह से यहाँ की स्थिति अत्यंत दयनीय है।ऐसे में क्षेत्र बेसिक शिक्षा परिवार सदैव सहायता के लिए तत्पर है।इस अवसर पर श्यामबिहारी चौधरी, सलीमुल्लाह,अविनाश गुप्ता वाह वाह,बृजेश मौर्य,निरंजन आदि शिक्षकगण उपस्थित थे।

Translate »