सदर विद्यायक ने अपने आवास पर पार्टी का ध्वजारोहण कर मनाया पार्टी का 40वां स्थापना दिवस

सोनभद्र। सदर विधायक भूपेश चौबे ने अपने कार्यालय पर सोमवार 6 अप्रैल को पार्टी का 40 वां स्थापना दिवस मनाया।

इस मौके पर उनके द्वारा श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण किया।

6 अप्रैल 1980 को भारतीय जनता पार्टी की स्थापना की गई थी। इन 40 वर्षों में भारतीय जनता पार्टी के कार्यों पर उन्होंने मीडिया को दूरभाष के जरिए अपने विचार साझा किए उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने भाजपा को नन्हे से पौधे के रूप में लगाकर वटवृक्ष बनते देखा आज भाजपा वट वृक्ष की तरह हर तरफ अपनी शाखाएं फैला चुकी है उन्होंने कहा कि कभी संसद में पार्टी के दो सदस्य हुआ करते थे और आज उनकी संख्या 300 के ऊपर है देश के एक दो प्रांतों में इसके विधायक हुआ करते थे आज कई राज्यों में अपने दम पर भाजपा की सरकारें हैं उन्होंने कहा कि पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता आज 40 वर्षों के बाद अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं श्यामा प्रसाद मुखर्जी पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचार फलीभूत हो रहे हैं।

Translate »