लाकडाउन के दौरान पात्र गृहस्थी राशन कार्ड से पात्रों के नाम गायब

शाहगंज।सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)– कोरोना वैश्विक महामारी के बीच पात्र गृहस्थी राशन कार्ड में पात्र कार्ड से यूनिट काट जाना सस्ते गल्ले राशन की दुकान (कोटेदारों) के लिए विवाद का कारण बनता जा रहा है और कहीं-कहीं तो मारपीट की नौबत नजर आ रही है। उदाहरण के तौर पर देखा जाऐं तो खैरा ग्राम पंचायत के पार्वती देवी के कार्ड से एक युनिट कम किया गया है जिससे पात्रों को खाद्यान्न पुर्व महिनो की भांति कम मिल पा रहा है। ऐसा वाकया ब्लॉक घोरावल के ग्राम पंचायत बेलाटाड, ओडहथा, ढुटेर, खैरा, डोहरी, बरसोत,बरवा,जमगाई सहित अन्य ग्राम पंचायतों में हैं जहाँ पात्रों के पुर्व के यूनिटों को कम कर दिया गया है किसी गांव में पात्रों के पुरे पात्र गृहस्थी राशन कार्ड भी कोटेदारों के सूची से नाम गायब हो जाने से पात्रों को लाकडाउन के दौरान परेशानियों का सामना करना पड रहा है। इस संबंध में सप्लाई इंस्पेक्टर अरुण कुमार से सेलफोन पर सवाल किया गया तो फोन काटकर सवालों के जबाव देने से बचते नजर आए। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी महोदय का ध्यान आकृष्ट कराते हुए विकट परिस्थिति मे समस्या का समाधान दिलाऐ जाने की मांग की है।

Translate »