रात 9:00 बजे 9 मिनट तक दुद्धी में दीपक, फ़्लैश लाइट व कैंडल जलाकर लोगों ने दिया एकजुटता का संदेश

समर जायसवाल –

दुद्धी – दुद्धी कस्बा सहित ब्लॉक क्षेत्र के सभी गांवों में कोरोना वायरस जैसे महामारी से लड़ने के लिए भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी की अपील पर पूरे देश ने एक साथ रात नौ बजे से नौ मिनट तक दीये जलाए।

कई लोगों ने मोमबत्ती, टॉर्च और मोबाइल की फ्लैश लाइट से भी कोरोना से लड़ने में आगे आए। इस दौरान लोगों ने अपने घरों की लाइटों को बंद कर दिया और इससे पहले भी लोगों ने 22 मार्च को पीएम मोदी के आह्वान पर लोगों ने ताली और थाली बजाकर कोरोना से लड़ाई लड़ रहे लोगों का हौसला बढ़ाया था। वही आज पांच वर्षीय पीहू गुप्ता पुत्री शिक्षक सुभाष गुप्ता ने प्रधानमंत्री के अपील पर पोस्टर के साथ गायत्री मंत्र का उच्चारण करते हुए कोरोना को जाने को कहा।वही भाजपा मण्डल दुद्धी के मण्डल अध्यक्ष सहित बूथ तक के कार्यकर्ताओं ने जलाया दीपक


प्रधानमंत्री नरेंद मोदी जी के आवाहन पर भारतीय जनता पार्टी मण्डल दुद्धी के मण्डल अध्यक्ष मनोज सिंह बबलू सहित सभी कार्यकर्ताओं एवमं पदाधिकारियों ने भी रात्रि 9 बजे 9 मिनट तक लिए अपने घरों के लाइटों को बंद कर दीपक,तथा,टार्च जलाकर कर प्रधानमंत्री जी के आज्ञा का अक्षरसह पालन किया

Translate »