बकरिहवाँ/सोनभद्र (राहुल तिवारी) रविवार को ग्राम सभा महुली में आदिवाशी बाहुल्य क्षेत्र के भूखे बच्चों के लिए आलोक संकल्प पब्लिक स्कूल महुली के प्रधानाचार्या राजकुमारी ने प्रबंधक के आह्वान पर अपने विद्यालय परिवार के साथ बढ़ाया आगे अपना हाथ। और भूखे गरीब बच्चों में किया 100 पैकेट बिस्किट वितरित। और घर मे रहने का दिया संदेश और घर घर जा कर लोगो को किया कोरोना जैसी घातक महामारी से बचने के लिए जागरूक, प्रधानाचार्या राजकुमारी ने बच्चों के अभिभावकों से बात किया और बताया कि ये बच्चे ही हमारे देश के भभीस्य है, इनकी सुरक्षा भी हम सब की जिम्मेदारी है। इस लिए इन्हें लेकर घर मे रहे और सुरक्षित रहे, यही कामना हम और हमारा विद्यालय परिवार करता है।।