पुलिस थाना,अस्पताल,और घरों में जले दीपक
पंकज सिंह/विकास अग्रहरी@sncurjanchalप्रधानमंत्री के आह्वान पर रविवार की रात 9 बजे से 9 .9 मिनट तक म्योरपुर के लोगों ने दीपक जलाया और गो कोरोना गो के नारे लगाए गए 9 मिनट तक यहां दीपावली जैसा नजारा रहा कस्बा सहित ग्रामीण अंचलों में रात 9 बजे से 9.9 मिनट तक ग्रामीणों के घर के दरवाजे व छतों पर जलता दीया, मोमबत्ती,मोबाइल काटार्च की रोशनी से पूरा क्षेत्र जगमगा उठा म्योरपुर निवासी सरपंच गौरीशंकर सिंह ने कहा कि लॉक डाउन के 11वे दिन 9 मिनट दिए,मोमबत्ती जलाना ग्रामीणों में ऊर्जावान रहा दीपक जलाने के इस आयोजन से गांव-शहर में यह उजागर होगा कि हम एक है,ज्योति जलेगी विश्वास की काल स्वम् जल जायेगा दिए किरोशनी से हारेगा दहसत का कोरोना वही भा.ज.पा नेता सोनाबच्चा अग्रहरी ने कहा कि कोई ये ना समझे कि हम अकेले है आज यह साबित हो गया कि कोरोना वायरस की लड़ाई में हम एक साथ कन्धे से कन्धा मिला कर एक साथ खड़े है इस दौरान म्योरपुरसी.एच.सी.अधीक्षक डॉ फिरोज आबेदीन,थनाध्यक्ष रमेशचंद्र ने भी दीप जलाया देवरी निवासी भाजपा नेता प्रेमचंद अग्रहरि मंत्री भाजपा मंडल म्योरपुर द्वारा ग्राम पंचायत देवरी के जरूरतमंद ग्रामीणों को घर-घर जाकर कैंडल मोमबती बाटा तथा सहकारी क्रय विक्रय समितिदुद्धी संचालक श्रीमती विद्यावती देवी,फरीपान में डिग्री कालेज के पूर्व उपाध्यक्ष पूजा विश्वकर्मा सहित सभी ग्रामीणों ने दीप जलाया भी लाखों दीप जलाएं गए।सुरक्षा के दृष्टि से थनाध्यक्ष म्योरपुर पूरा क्षेत्र चक्रमण करते रहे