कोरोना जैसी महामारी को हराने के लिए दीप जलाकर लिया गया संकल्प

डाला। कोरोना महामारी से जंग को जीतने में लगे कर्मवीरों का उत्साहवर्धन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वाहन पर रविवार की रात्रि नौ बजे स्थानीय लोगों ने 9 मिनट तक दीपक, मोमबत्ती, मोबाइल के फ्लैशलाइट जलाकर एकता दिखाई।जानकारी के अनुसार पीएम मोदी ने शुक्रवार को अपील की थी की हर देशवासी 5 अप्रैल को रात नौ बजे घरों की बालकनी में खड़े रहकर मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाएं।इस दौरान लोग अपने घरों की बिजली बंद रखेंगे।पूरा विश्व आज इस महामारी से ग्रसित है जबकि दो बार हुए विश्व युद्ध मे इस तरह पूरा विश्व परेशान नही था। महामारी नोबेल कोरोना वायरस से लड़ने की मौजूद सभी लोगों ने एकजुटता और तन्मयता के साथ धरती मां को स्मरण करके दीपक,मोमबत्ती व टार्च जलाकर कर्मवीर का सम्मान किया।लोगों ने दीपक जलाते हुए गो कोरोंना गो का उद्घोष करते हुए विभिन्न वाद्य यंत्रों को भी बजाया।ऐसे मनोबल को देखने से प्रतीत हो रहा था कि प्रधानमंत्री के आह्वान को सभी जनता हर दम शत प्रतिशत पालन करने को तैयार है।

Translate »