125 अभवग्रस्त परिवारो तक जय बजरंग सेवा समिति 14 अप्रैल तक पहुचायेगा लंच पैकेट

लॉक डाउन के दौरान श्रमिक वर्ग व असहाय लोगो की मुस्किलो को देखते हुए कमेटी ने लंच पैकेट वितरण का लिये फैसला

पंकज सिंह/विकास अग्रहरी@sncurjanchalम्योरपुर स्थानीय कस्बा में रविवार को जय बजरंग सेवा समिति के पदाधिकारियों ने 125 अभवग्रस्त परिवारों को लंच पैकेट वितरण किया समिति के अध्यक्ष गणेश कुमार जायसवाल ने कहा कि लॉक डाउन के दौरान कमेटी के कार्यकर्ता अभवग्रस्त परिवार से डोर तो डोरजाकर मिल रहा है तथा लंच पैकेट व पानी का पाउच वितरण करने में बड़ चड़ कर हिस्सा ले रहे है बताया की पटरीटोला,हरिजन बस्ती,गुरुद्वारा मुहल्ला,बलियरी,पटेरिटोला, भलही में घर घर जा 125 लंच पैकेट का वितरण किया गया प्रवीण कुमार ने बताया आज से 14 अप्रैल तक यह लंच पैकेट वितरणका कार्य निर्वाध रूप से चलता रहेगा विश्व माहामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस के कारण श्रमिक वर्ग के लोगो को अत्यधिक मुस्किलो का सामना करना पड़ रहा है इस माहामारी के दौरान कोई भूखा न सोया यह देखना हम सब की जिम्मेदारी है ऐसे सामाजिक कार्यक्रमों में जय बजरंग सेवा समिति बड़-चड़ कर अपने सहयोगदेती है और देती रहेगी इस दौरान कमेटी के गौरीशंकर सिंह सरपंच जी पदाधिकारी हरदीप अग्रहरी(बब्लू जी) इम्तियाज आलम, अमित रावत रावत,अंकित जायसवाल,होरीलाल पासवान,संदीप अग्रहरी,दीपक कुमार अग्रहरी,एजाज खान,,प्रदीप जायसवाल,महेश जायसवाल,अशोक जायसवाल,बबलू यादव,अशोक पनिका,आदि मौजूद रहे।

Translate »