आधा दर्जन गांव में राशन के लिये धूप में तपस्या कर रहे ग्रामीण

नेटवर्क काम न करने से वितरण में हो रही है देरी

तकनीकी गड़बरी के कारण ग्रामीण हो रहे हलकान

पंकज सिंह/विकास अग्रहरी@sncurjanchal

म्योरपुर विकास खण्ड क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में उचित दर की दुकानों पे अंत्योदय,राशन कार्ड धारकों को राशन प्राप्त करने के लिये घण्टो ही नही दिन दिन भर धूप में तपस्या करनी पड़ रही है नेटवर्क में गड़बरी के कारण ईपास मशीने सरदर्द साबित हो रही है।विकास खण्ड क्षेत्र के खैराही,किरवानी,रनटोला,रासपहरी, कुशमाहा,गोविन्दपुर, परनी,डडीहरा,सहित सभी गांव में कोरोना के कारण समय से पहले लेखपाल या अन्य कर्मचारियों के पर्यवेक्षण में खाद्यान का वितरण कराया जा रहा है खाद्यान वितरण में ईपास मशीने रोड़ा सावित

हो रही है कार्ड धारकों के फिंगरप्रिंट ई पास मशीनों द्वारा एक्सेप्ट न किये जाने के कारण उन्हें पूरे दिन निर्धारित दूरी बना कर अपनी बारी का इंतजार करते करते पूरा दिन बीत जा रहा है जरूरतमन्दों को इस तकनीकी गड़बरी के कारण कई दिन खाद्यान प्राप्त करने के लिये दौड़ लगाने पर विवस कर दिया है ग्रामीण जगनरायन, रमेश,अशोक यादव,हरिनाथ,रूप साह, रामनन्दन,झब्बूलाल,हरि शंकर,का कहना है लॉक डाउन का आज ग्यारहवा दिन है घर पर राशन नही है फिंगरप्रिंट एक्सेप्ट न होने कारण हमें राशन नही मिल पा रहा है ग्रामीणों ने जिलाधिकारी,जिलापूर्ति अधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए समस्या के निदान की मांग की है।

Translate »