म्योरपुर ,बभनी थाना क्षेत्र के गांवों में दारू पीने वालों में सोसल डिफेन्स कोसो दूर
पंकज सिंह/विकास अग्रहरी@sncurjanchal

देशी दारू बनाने और बेचने के लिए चर्चित दाक्षिणांचल के म्योरपुर, बभनी,बिजपुर ,दुद्धी थानों के आदिवासी बाहुल्य ग्रामीण अंचलों में महुआ से बनाये जाने वाला दारू के कारण कॅरोना के जंग में दारू बाज और विक्रेता खलनायक की भूमिका निभा रहे है।प्रत्यक्ष दर्शी ग्रामीणों की मॉने तो कुशमाहा,राहपहरी, बलियरी, परनी,किरबिल देवरी आरंगपानी,लौबन्द,बभनी थाना के फरीपान,सांगोबांध, चौना,घाघरा मचबन्दवा, घघरी, भवर, कोतवाली दुद्धी के खजूरी बिडर, गोहड़ा,बघाडू,विंढमगंज थाना केवाल,जोरुखाड़,महुली,बोम आदि गांवों में देशी शराब बनाने और बेचने का धंधा जारी है।और शराब पीने वाले चार पांच की संख्या में एक साथ बैठ कर सोसल डिफेंस में खलनायक की भूमिका निभा रहे है।ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए मामले में ततकल हस्तक्षेप की मांग की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal