सोनभद्र। नोवल कोरोना वायरस पर प्रभावी रोक लगाने के लिए सामाजिक दूरी बनाए रखने को लेकर प्रधानमंत्री द्वारा 25 मार्च से 14 अप्रैल यानी 21 दिन का लॉक डाउन पूरे देश मे घोषित है। जिसका अनुपालन कराना पुलिस के लिए कड़ी चुनौती साबित हो रहा है। कई जिलों में देखा गया है कि लोग पुलिस और स्वास्थ्य टीम पर पत्थर फेंक रहे , जिसको लेकर अब सोनभद्र जिले की पुलिस और जिला प्रशासन सतर्क हो गया है।सोनभद्र में लॉक डाउन का कड़ाई से पालन कराने के लिए पुलिस ने अब ड्रोन कैमरे का सहारा लिया है क्योकि लोग पुलिस को देखने के बाद गलियों में इक्कठा हो जाते है और पुलिस के जाने के बाद पुनः सड़को पर निकल आते है। अभी तक पुलिस अपील के माध्यम से लोगो को घरों में रहने को कहती थी लेकिन इसके बावजूद भी लोग लॉक डाउन का पालन नही कर रहे है। ऐसे लोगो पर नजर रखने के लिए अब पुलिस ने ड्रोन कैमरे का सहारा लिया है। जिसके माध्यम से लोगो पर नजर रखी जायेगी और उल्लंघन करने वालो को चिन्हित करके कार्रवाई की जाएगी।सोनभद्र जिले के सीमाएं चार प्रान्तों बिहार , झारखण्ड , मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से लगी हुई है जिसके कारण आसपास के ग्रामीण इलाकों के लोगो का नजदीक के कस्बो में निकलना आसान होता है। वही जिले के छोटे व बड़े शहरों के लोग सड़कों पर इक्कठा होते है जो पुलिस के वाहन को आता देख गलियों में छिप जाया करते है और पुलिस के जाते ही फिर सड़को पर निकल आते है । ऐसे लोग जो लॉक डाउन का पालन नही कर रहे है उन्हें चिन्हित करने और लोग गलियों में इक्कठा नही होने पाए उसके लिए ड्रोन कैमरे में प्रयोग किया जा रहा है। इस तरह जिले के सभी शहरों व कस्बो में पुलिस ड्रोन कैमरे के माध्यम से लोगो पर नजर रखेगी।इस सम्बंध में अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने बताया कि जैसा सभी लोग जानते है कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के निर्देश पर 21 दिनों का लॉक डाउन घोषित किया गया है। इस दौरान यह देखा जा रहा है कि सामाजिक दूरी बनाये रखने की बजाय लोग सड़कों व गलियों में एकजुट हो रहे है। ऐसे लोग पुलिस को देख कर हट जाते है लेकिन पुलिस के जाते ही इक्कठा होने लगते है। लॉक डाउन में सामाजिक दूरी का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित हो सके इसलिए अब ड्रोन कैमरे का प्रयोग किया जा रहा है। अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि लोग इस गलत फहमी में न रहे कि सिर्फ दिखावे के लिए ही पुलिस ड्रोन कैमरा उड़ा रही है बल्कि ड्रोन कैमरे की बराबर रिकार्डिंग की जा रही है। जजिस्के माध्यम से लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालो पर नजर रखी जायेगी और ऐसे लोगो पर सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।वही अपर जिलाधिकारी योगेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि ड्रोन कैमरे की मदद से यह देखा जा रहा है कि कही लोग छतों पर कोई आपत्तिजनक सामग्री इकठ्ठा तो नही कर रहे है। इसके साथ ही गलियों में लोग इकठ्ठा तो नही हो रहे है। इसकी निगरानी ड्रोन के माध्यम से की जा रही है। लॉक डाउन में लोग सामाजिक दूरी बना कर रखे इसका समुचित अनुपालन हो इसके लिए ड्रोन कैमरे का प्रयोग किया जा रहा है।