90 अभवग्रस्त गरीबो के घर घर जा पहुचाया लंच पैकेट

पंकज सिंह/विकास अग्रहरी@sncurjanchalम्योरपुर स्थानीय कस्बा के जय बजरंग सेवा समिति के पदाधिकारियों द्वारा शनिवार को आस-पास के ग्रामीण अंचलों में निवास कर रहे अभवग्रस्त परिवारों को लंच पैकेट का वितरण किया सरपंच गौरी शंकर सिंह समाज सेवी लक्षमीनरायण जायसवाल ने कार्यकर्ताओ के साथ 90 अभवग्रस्त गरीबो के घर घर पर जा पहुचाया लंच पैकेट व पानी का पाउच सरपंच गौरीशंकर सिंह ने कहाकि सामाजिक कार्यक्रमो में बड़ चड़ कर हिस्सा लेने वाले जय बजरंग सेवा समिति के अध्यक्ष लंच पैकेट वितरण करने में सहयोग दे सरपंच के बातों को गम्भीरता से लेते हुए जय बजरंग सेवा समिति के अध्यक्ष व पदाधिकारीयो द्वारा पटरीटोला,हरिजन बस्ती,गुरुद्वारा मुहल्ला,बलियरी में घर घर जा 90 लंच पॉकिट का वितरण किया लक्षमीनरायण जायसवाल ने कहा कि विश्व में माहामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस के कारण श्रमिक वर्ग के लोगो को अत्यधिक मुस्किलो कासामना करना पड़ रहा है इस माहामारी के दौरान कोई भूखा न सोया यह देखना हम सब की जिम्मेदारी है वही जय बजरंग सेवा समिति के अध्यक्ष गणेश कुमार जायसवाल ने कहा कि सरपंच जी द्वारा म्योरपुर सहित आस-पास के गांव के 90 अभवग्रस्त परिवारो का लिस्ट दिया गया था जिसे कमेटी के पदाधिकारी वकार्यकर्ताओं द्वारा चिहिन्त परिवारों के घर घर जाकर लंच पैकेट वितरण किया गया है इस दौरान कमेटी के पदाधिकारी,प्रवीण कुमार,इम्तियाज आलम, अमित रावत रावत,अंकित जायसवाल,होरीलाल पासवान,संदीप अग्रहरी,प्रदीप जायसवाल,महेश जायसवाल,अशोक जायसवाल,बबलू यादव,अशोक पनिका,आदि मौजूद रहे।

Translate »