असहायों को दो वख्त का भोजन नही मिलने से कांग्रेस जिलाध्यक्ष नाराज

सोनभद्र। असहाय जनों को मिलने वाला भोजन कुछ जगहों पर नहीं बन रहा है। जिसको देखते हुए कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रामराज सिंह गौड़ ने एसडीएम घोरावल को फोन करके इस बात की जानकारी दिया है।दरअसल ग्राम सभा मूर्तियां में जो गरीब असहाय लोगों के लिए भोजन बनाया जाता है।वह आज नहीं बन रहा है ।क्या एक ही मीटिंग भोजन दिया जाएगा । तब एसडीएम ने बताया की सुबह शाम दोनों वक्त भोजन बनेगा। एसडीएम घोरावल ने जिनका ड्यूटी भोजन बनाने पर लगाया गया है।उन्हें फोन करके विद्यालय पर भेजा । शिक्षामित्र विश्वनाथ मास्टर , सफाई कर्मी लक्ष्मी नारायण , प्रशासनिक समिति के सदस्य कालीचरण ए तीनों लोगों ने बताया कि 28 लोगों का भोजन बन रहा है। जब दुकानदार से पूछा गया तो उनके यहां से 3 किलो आटा में 28 लोगों का भोजन बनाया जा रहा है।
क्या यह संभव है कि 3 किलो आटा में 28 लोग भोजन करेंगे ।तब उसी समय जो विद्यालय में रसोईया को बुलाया गया और भोजन बनाया गया ग्राम सभा प्राथमिक विद्यालय उभ्भा असहाय गरीब लोगों का भोजन रात में लगभग 12:00 बजे बना 1:00 बजे तक उन गरीब असहाय लोगों के घर तक सफाई कर्मी लक्ष्मी नारायण ने पहुंचाया । क्या यह सरकार द्वारा गरीबों को भोजन दिया जा रहा है या फिर उनके साथ मजाक किया जा रहा है। ऐसे तमाम विद्यालयों पर जो सरकार द्वारा गरीब असहाय लोगों को जो भोजन दिया जा रहा है वह अपनी कोटा पूर्ति कर रहे हैं। जिले के सभी प्राथमिक विद्यालयों की जाँच किया जाए यदि गांव में जाकर के जांच किया जाए तब पता चलेगा कि कितने गरीब लोग भूखे सो रहे हैं।
राम राज सिंह गोंड
जिलाध्यक्ष
जिला कांग्रेस कमेटी सोनभद्र।

Translate »