समर जायसवाल –

दुद्धी – कस्बा के वार्ड नं 1 सभासद व यूथ बिग्रेड कन्याओं ने दुद्धी के पूर्व चेयरमैन कमल कुमार कानू के कुशल नेतृत्व में सोशल डिस्टेनसिंग को ध्यान में रखते हुए वार्ड नं 1 के अत्यंत गरीब व असहाय लोगो मे खाद्यान सामग्री का वितरण किया । वही दुद्धी मे रोजगार की तलाश में आये हुए फुल्की का ठेला लगाने वाले झांसी निवासियों को भी खाद्यान सामग्री वितरण किया । कन्याओं में भानु रावत, मुस्कान रावत, स्नेहा रावत, आदित्य रावत ने सप्रेम खाद्यान वितरण किया ।

जिससे खाद्य सामग्री पाकर लोगो के चेहरे खिल उठे। वही कन्याओं ने दुद्धी उपजिलाधिकारी से मांग की है कि इस संकट के घड़ी में कुछ गरीब असहायों के घर पर चूल्हा तक नही जल पा रहा है ऐसी स्थिति में जिन गरीब परिवार के लोगो को कुछ स्वास्थ्य सम्बंधित समस्याएं भी है परंतु उन गरीबों के पास पैसा नही होने के कारण दवा की खरीदारी वे लोग नही कर पा रहे है । ऐसी स्थिति में यूथ बिग्रेड कन्याओं ने उन गरीबो को अपने पैसे से मेडिकल से दवा खरीद कर उन लोगों को मुहैया कराने हेतु पास की मांग की है जिससे वे क्षेत्र के गरीब असहाय लोगो का इस संकट की घड़ी में मदद कर सकें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal