बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)गांव में वाल पेंटिंग के जरिए किया जा रहा जागरुक।रसोईयों व वालेंटियर टीम के सदस्यों के द्वारा जरुरतमंदों के घर जाकर खिलाया जा रहा खाना।बभनी।बैश्विक महामारी को देखते हुये जिला प्रशासन ने प्रत्येक ग्राम पंचायत में अन्नपूर्णा कीचन की स्थापना किया है जहां से भोजन बनाकर जरूरतमन्दों में वितरित किया जा रहा है ।भोजन वितरण में भी ग्राम पंचायते पॉलीथिन मुक्त गांव बनाने का संदेश दे रही है।
अन्नपूर्णा किचन बिकास खण्ड के सभी ग्राम पंचायतों में स्थापित किया गया है ।किचन से गांव गरीब, बेसहारा,जरूरतमंद लोगों को डोर टू डोर भोजन वितरण किया जा रहा है ।प्राथमिक विद्यालय संवरा पर तैनात रसोईया अशर्फी लाल,व ग्राम पंचायत सदस्य उदित ने बताया कि हम लोग अक्टूबर में पालीथिन मुक्त गांव बनाने का शपथ लिए थे इस वजह से इस महामारी के समय मे भोजन ढककर डोर टू डोर जरूरत मंदों को भोजन करा रहे हैं।आज गांव के दश लोगो को भोजन कराया गया है कमोवेश यही ब्यवस्था हर ग्राम पंचायत की है क्षेत्रीय लोगो का कहना है कि प्रधानमंत्री की अपील पर गांव गांव में प्लास्टिक मुक्त गांव बनाने का शपथ दिलाया गया था । जब इस संबंध में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संतोष दुबे से जानकारी लिया गया तो उन्होंने बताया कि हमारे ग्राम पंचायत के प्राथमिक विद्यालय में दो अक्टूबर को विद्यालय के अध्यापकों बच्चों रसोइयों व अन्य लोगों से शपथ दिलाया गया था कि हम अपने गांव में पालिथीन का उपयोग नहीं करेंगे। दो अक्टूबर को महात्मा गांधीजी के द्वारा प्लास्टिकमुक्त भारत का अभियान चलाने का सपना देखा गया था इसलिए हम हम सभी प्लास्टिक का प्रयोग न करते हुए विद्यालय के रसोईयों व जागरुक युवाओं के द्वारा घर-घर जाकर गरीबों असहायों व जरुरतमंदों को खाना खिलाया जाता है। आगे बताते चलें कि गांव की दिवारों पर वाल पेंटिंग के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है।