सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखते हुये बिहिप ने श्री संकट मोचन पे दीपोत्सव मनाया

समर जायसवाल –

आज रामनवमी के पर्व पे विश्वहिंदू परिषद बजरंग दल दुद्धी के द्वारा सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखते हुए श्री संकट मोचन मन्दिर पे १०१ दीपक जला कर रामनवमी का त्योहार मनाया गया!! इस उपरांत बजरंग दल के प्रखण्ड संयोजक आलोक जायसवाल ने बताया कि हर वर्ष विश्वहिंदू परिषद के द्वारा श्री संकट मोचन मन्दिर पे हिन्दू नववर्ष के उपलक्ष्य में लगभग २५०० सौ दीपक जलाएं जाते थे पर इस वर्ष करोना महामारी की आपदा को देखते हुए मात्र १०१ दीपक जलाए गए है जिसमे सोशल डिस्टेंस का भरपूर ख्याल रखा गया है!

इस दौरान दुद्धी नगर के वासियो ने अपने घर पर ही 9 दिए जला कर दीपोत्सव मनाया इस दौरान संदीप गुप्ता(बिहिप),मनोज सिंह बबलू(मण्डल अध्यक्ष भाजपा),भानु प्रताप,सोनू जायसवाल,मनीष जायसवाल,बन्दन अग्रहरी,धनंजय गुप्ता,अनुराग अग्रहरी, ने सहयोग करते हुये दीपोत्सव किया !!

Translate »