वीपीआर में ड्राइवर से साथ हुई बड़ी दुर्घटना , वाराणसी में चल रहा इलाज

सवांददाता प्रवीण पटेल 02-04-2020

वीपीआर की बड़ी लापरवाही आई सामने

शक्तिनगर। शक्तिनगर थाना अंतर्गत स्थित एनसीएल खड़िया परियोजना में ओवी हटाने का कार्य कर रही वीपीआर कंपनी में 1 अप्रैल के 4:00 बजे भोर में ओवी हटाने के कार्य मे लगी स्कानिया और स्कानिया में जोरदार टक्कर हो गयी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कानिया के परखच्चे उड़ गए। मामले की जानकारी कंपनी के आलाधिकारी को मिलते ही तत्काल प्रभाव से अधिकारियों द्वारा मौके पर पहुँच कर गाड़ी से ड्राइवर को बाहर निकाला गया। और उसके इलाज के लिए एनसीएल परियोजना के निजी अस्पताल नेहरू शताब्दी लेजाया गया। जहाँ डॉक्टरों द्वारा हालत गंभीर बताकर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। मामले की भनक मीडिया तक न पहुँचे। जिसको लेकर वीपीआर कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर द्वारा रातोरात आननफानन में वाराणसी भेज दिया गया। जहाँ उसका इलाज जारी हैं। मिले जानकारी के अनुसार गंभीर रूप से घायल व्यक्ति का नाम सी सत्यम बताया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार घटना में शामिल स्कानिया का सीरियल नंबर 263 व 266 बताया जा रहा है। बताते चले कि जब से वीपीआर कंपनी जब से खडिया परियोजना में कार्य करने आई है। तब से आये दिन विवादों से घिरी रहती है। सरकार भले ही लाख दावा करे कि क्षेत्रीय बेरोगारो को कंपनी में नौकरी दिलाने को पर कंपनी द्वारा क्षेत्रीय दलालों को सक्रिय कर पैसा लेकर अन्य जगहों से नौकरी लगया गया है। जिसके बाद सत्ता पक्ष के नेताओँ द्वारा क्षेत्रीय बेरोगारो को नौकरी दिलाने को लेकर वीपीआर कंपनी पहुँचे जहा गाली गलौज के साथ हाथापाई भी हो गयी। जिसके बाद भारी संख्या में भाजपायी थाने पहुँचे जहाँ थाना प्रभारी दोनों पक्षो को समझा कर मामले को सांत कराया गया। लेकिन अभी तक क्षेत्रीय बेरोगारो को रोजगार दिलाने का मामला स्पष्ट नही हुआ। अब देखना होगा कि वीपीआर कंपनी के मालिक और मैंनेजर द्वारा और भी कितने मजदूरों के जिंदगी के साथ खेलवाड़ किया जाएगा।

Translate »