
*लखीमपुर खीरी में पुलिसिया उत्पीड़न के परेशान दलित युवक ने की आत्महत्या, दोषी पुलिस कर्मियों को जेल भेजे सरकार
*दलित उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं:अजय कुमार लल्लू*
लखनऊ, 2 अप्रैल 2020।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि लखीमपुर खीरी के मैगलगंज थाना क्षेत्र में पुलिस उत्पीड़न से परेशान युवक रोशन लाल ने आत्महत्या कर लिया है। इस पूरे घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करके जेल भेजा जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में कोरोना महामारी अपने चरम पर है शासन प्रशासन के तरफ से आम लोगों को कोई पुख्ता राहत नहीं दी जा रही है। दूसरी तरफ, कोरोना वायरस महामारी के नाम पर पुलिसिया उत्पीड़न जारी है।तमाम सोशल मीडिया नेटवर्क पर पुलिसिया दमन और उत्पीड़न की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं जो दिल दहला देने वाले हैं ।
प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि योगी सरकार में लगातार पुलिसिया उत्पीड़न बढ़ा है। उन्होंने कहा कि एक खास किस्म की जगह जेहनियत के चलते प्रदेश में पुलिस लगातार दलितों पिछड़ों और अल्पसंख्यक समाज पर जुर्म हो रहा है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal