पंकज सिंह/विवेकानंद@sncurjanchal
ब्लॉक क्षेत्र के बभनी थाना के ग्राम पंचायत सांगोबांध बाजार में लॉक डाउन की जम कर अनदेखी की जा रही है। बुधवार की शाम साप्ताहिक बाजार में सभी तरह की दुकान खुली रही।और लोग शोसल डिफेंस का ख्याल रखे बिना भीड़ में समान खरीदते देखे गए ।किसी भी दुकान के सामने शोसल डिफेंस के लिए दूरी बनाए रखने गोल भी नही बनाया है।ग्रामीनो का कहना है कि बाजार में दुकान के अलावा बाइक सवार तिबल सवारी लेकर
चलते है।थाना से 22 किमी दूर होने से पुलिस भी यहां नही पहुँचती है।जबकि छत्तीसगढ़ सीमा से लगे इस बाजार में अन्य प्रान्त के लोग भी सम्मान खरीदने आते है।बाजार के ग्रामीणों और दुकानदार लोगो का कहना है कि यहां पुलिस आती नही और 112 पुलिस एक चक्कर लगा कर चली जाती है।पुलिस सक्रिय होती तो ऐसी समस्या नही होती।सेल फोन पर प्रभारी निरीक्षक अविनाश चंद्र ने कहा कि वह खुद सांगोबांध बाजार का दौरा करेंगे।और दुकानें खुली मिली तो कार्यवाही करेंगे