पंकज सिंह/विकास अग्रहरी@sncurjanchal

म्योरपुर ब्लॉक के 80 ग्राम पंचायतों में स्थित 107 कोटे की दुकानों में 10092 अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को शासन के निर्देश पर राशन वितरण शुरू किया गया।लेकिन भाठ क्षेत्र के नेटवर्क बिहीन 9 कोटे के दुकान में राशन वितरण शुरू नही किया जा सका है।पूर्ति निरीक्षक सुरेश प्रसाद ने बताया कि 7 जगहों पर नेटवर्क नही है जबकि दो कोटेदार के मशीन खराब होने से वितरण नही किया जा सका।लेखपाल कुंदन कुमार कनौजिया ने बताया कि सांगोबांध, फरीपान,कुड़पान, पूर्वी देवहार ,समेत सभी जगहों पर राशन वितरित किया गया ।वितरण कार्य गुरुवार को भी अंत्योदय का चालू रहेगा।उन्होंने ग्रामीणों को सुझाव दिया कि वे आगामी 14 अप्रैल तक घरों में रहे और बाहर से काम कर लौट युवको से दूरी बनाए।उन्हें परिवार से भी 15 दिन तक अलग रहना है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal