लाख प्रयास के बावजूद शक्तिनगर में लॉकडाउन हो रहा बेअसर

सवांददाता प्रवीण पटेल 01-04-2020

शक्तिनगर। कोरोना वायरस को लेकर भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश मे 21 लॉकडाउन का एलान किया है। जिससे इस कोरोना वायरस का चैन तोड़ कर लोगो को इस महामारी से देशवासियों को बचाया जा सके। जिसके अंर्तगत सोनभद्र जिलाधिकारी के आदेश पर सिर्फ आवश्यकता वाली जैसे मेडिकल और राशन की दुकानों को ही खोलने का आदेश दिया गया है। लॉकडाउन का आज आठवा दिन है और आज शक्तिनगर में लोग घरों से बाहर निकलकर सड़को पर नज़र आ रहे है। जबकि शक्तिनगर पुलिस द्वारा लॉकडाउन का पालन कराने को लेकर दिन रात मेहनत कर रही है। और उन लोगों को घरों में रहने की अपील कर रही है। शक्तिनगर पुलिस और पीआरबी के जवानों द्वारा भी लोगों को घरों में रहने की अपील की जा रही है। जिससे इस कोरोना वायरस का चैन तोड़ा जा सके। पुलिस द्वारा दिन रात मेहनत कर कोई भूखा न सोए जिसको लेकर लोगों को घर घर राशन पहुंचाने का भी काम कर रही है। और लोगों को लॉकडाउन का पालन करने की अपील भी कर रही है। पर लोग शाम होते ही घरों से बाहर निकलकर सड़कों पर तफरी लगाते हुए दिखते हैं। जबकि जिले के सभी अधिकारियों द्वारा लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है जिससे इस कोरोना वायरस से लोगों को बचाया जा सके।

Translate »