जरूरत मंद भूखे लोगो के सहयोग के लिए आगे आया शिक्षक संघ म्योरपुर।।

बख्रिहवा/ सोनभद्र (राहुल तिवारी) सोनभद्र बैश्विक महामारी नावेल कोरोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए इसके संक्रमण को रोकने के लिए माननीय प्रधानमंत्री द्वारा पूरे देश में 14 अप्रैल तक सम्पूर्ण लाकडाउन घोषित किया गया है। जो कोरोना जैसी घातक महामारी को रोकने के लिए आवश्यक है, परन्तु इस लाकडाउन में मजदूर ,झोपङी में रहने वाले रोज कमाने खाने वाले गरीब परिवारों के सामने भुखमरी की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है।इस संकट के घड़ी में गरीब जरूरत मंद लोगो के मसीहा बन कर सामने आए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सोनभद्र गोरखनाथ पटेल के आह्वान पर म्योरपुर खण्ड शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र प्रताप सहाय व धर्मेंद्र सिंह यादव ब्लाक अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ म्योरपुर व इनके साथ म्योरपुर के शिक्षकों ने भी गरीबो के मददत को आगे बढ़ाया अपना हाथ। और सौपा म्योरपुर वीडियो को कुल 90 खाद्य राशन सामग्री पैकेट,अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि गरीबो के सहयोग में शिक्षक संघ जरूरत मंदो के साथ था, है और आगे भी रहेगा। शिक्षक संघ के सूचना एवं प्रचार मंत्री राकेश दूबे ने बताया कि संकट के इस घड़ी में हमारा पूरा शिक्षक संघ देश के साथ व माननीय प्रधानमंत्री जी के साथ खड़ा है और आगे भी रहेगा । प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह यादव ने सभी शिक्षकों को धन्यवाद कहा और इनके अगुवाई में इस सराहनीय काम को सफल बनाने को आगे आये ,पवन शुक्लेश बरिष्ट उपाध्यक्ष, अनिल कुमार द्विवेदी उपाध्यक्ष, के कुशल नेतृत्व एवं मार्ग दर्शन में म्योरपुर के सभी शिक्षक अनुदेशक एवं शिक्षामित्रों से स्वेच्छानुसार बेसहारा , गरीब परिवारों हेतु आवश्यक राहत सामग्री का पैकेट एकत्रित करके खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर जमा कर जरूरत मंद लोगो तक पहुँचाया जाय जिससे कोई भी गरीब भूखा न रहे और भूखा ना सोएं। सहयोग करने वाले शिक्षक, राजेश सिंह, रविन्द्र श्रीवास्तव, छोटेलाल शाह, विनोद गुप्ता, अजय सिंह, मेघनाथ, पंकज, आरती सिंह समेत म्योरपुर के तमाम शिक्षकों ने सहयोग प्रदान किया।।

Translate »