लाकडाउन के दौरान आदिवासी क्षेत्रों में खाद्य सामग्री वितरण में समाजसेवी आऐ आगे

शाहगंज।सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव) कोरोना महामारी की वजह से 21 दिन के चल रहे लॉकडाउन में राहत सामग्री के द्वारा सभी लोगों का सहयोग मिलने से बेसहारा व गरीब परिवारो को क्षेत्र में राहत मिल रहा है। थाना क्षेत्र के राजपुर गांव निवासी समाजसेवी वाहिद अली के द्वारा महुअरिया, माईधिया,कोटवा, भट्ठा टोला व अहिरानडीह के सैकड़ों गरीब ग्रामीण आदिवासी परिवारों की मदद बुधवार को खाद्य सामग्री देकर की गई। परिवारों के मुखिया को 5 किलो आटा, 10 किलो चावल, 2.5 किलो आलू, 1 किलो दाल, 500ग्राम सरसों का तेल, नमक 500ग्राम,2 किलो सब्जी एवं हाथ धोने के लिए डिटाल साबुन की आवश्यक सामग्री की पैकेट

बनाकर दिया गया तथा आगे भी हर संभव मदद का वादा किया। आवाहन किया गया कि माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा जारी किया गया लाकडाउन हम सबके हित में हैं ऐसी स्थिति में आप घर से बिल्कुल बिल्कुल ना निकले शासन-प्रशासन आपके हर मदद के लिए हर स्तर से तैयार है। राहत खाद्य सामग्री वितरित सहयोग के दौरान चौकी प्रभारी जयप्रकाश शर्मा, सदर ईरशान खान,इस्तियाक अली, गोलू केशरी, अनील श्रीवास्तव, मो हामिद अंसारी, शाहिद अंसारी,मुहम्मद इलियास व क्षेत्रीय लेखपाल सज्जन सिंह रहे।

Translate »