सोनभद्र। कोरोना जैसी महामारी के कारण पूरा भारत समस्या से जूझ रहा है, लॉक डाउन की स्थिति में भारत के गरीब मजदूर वर्ग का भी रोजगार खत्म हो गया। जिससे उनके खाने पीने की समस्या उत्पन्न हो गयी है।
उनके सहयोग के लिए प्राथमिक शिक्षक संघ आगे आया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल के अपील पर प्राथमिक शिक्षक संघ सोनभद्र व अटेवा सोनभद्र के नेतृत्व में 2 दिनों में 183 शिक्षकों के द्वारा 214 खाद्य सामग्री पैकेट बी0एस0ए0 को सुपुर्द किया गया।
जिसके लिए बी0एस0ए0 ने सभी शिक्षकों धन्यवाद ज्ञापित किया।इस पुनीत कार्य मे रंजना सिंह,विवेकानन्द शुक्ल,रामगोपाल यादव, अखिलेश गुँजन, रुद्र मिश्रा, सूर्य प्रकाश सिंह, ब्रह्मानन्द मौर्य,ददन सिंह, उमा सिंह,उमेश आदि शिक्षक साथियों ने सहयोग किया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal