कोई भी ब्यक्ति भूखा न सोये इसकी निगरानी करना हम सब का दायित्व है समाज सेवी जगतनारायण अग्रहरी
पंकज सिंह/विकास अग्रहरी@sncurjanchal
31.3.2020-9956353560

म्योरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत किरवानी, खैराही में 13 गरीब असहाय परिवार में मंगलवार को जगत नारयण अग्रहरी ने खाद्या सामग्री वितरण किया कहा की इस विपदा की घड़ी में गरीब असहाय परिवार की मदद करना पूर्ण का कार्य है वही राशन मिलने से गरीबो के चेहरे चमक उठे बताया कि मैं स्वम् अपने गांव में घर घर जाकर जो माता विधवा है जिनके पास आय का कोई

श्रोत नही उन्हें चिन्हित कर राशन वितरण किया हु अगर 21 दिनों लॉक डाउन अगर इन्हें कोई सरकारी सुविधा नही मिलती है तो आगे भी राशन कम पड़ने पर राशन उपलब्ध कराया जाएगा। जगतनरायण ने कहा कि इस माहामारी के दौरान कोई भी ब्यक्ति भूखा न सोये इसकी निगरानी करना हम सब की दायित्व है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal