शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- विकास खंड घोरावल के ग्राम पंचायत ओडहथा मे जंग बहादुर सिंह इंटर कॉलेज को अवस्थित कोरोना वायरस के तहत क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है जिसमे सोमवार को पैदल चलकर जाने वाले 10 मजदूर है जिसमें सभी झारखंड,सिगरौली, छत्तीसगढ़ व उत्तर प्रदेश से चलकर आने वालों हर व्यक्ति को सोशल डिस्टेटिंग के तहत अलग-अलग बिस्तर व रहने,खाने की पूरी व्यवस्था ग्राम पंचायत के द्वारा किया गया है क्षेत्रीय लेखपाल अशोक शर्मा ने बताया कि मंगलवार को भी 12 मजदूरों को भी रोककर नाश्ता कराया गया और उन्हें भी इण्टर कालेज में रहने की व्यवस्था की गई। मौके पर पहुंचे घोरावल एसडीएम प्रकाश चंद्र ने सभी को दिशा निर्देश जारी किया इस दौरान क्षेत्रीय लेखपाल अनूप श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, ग्राम पंचायत अधिकारी जितेन्द्र मौर्य, ग्राम प्रधान भोला सिंह पटेल व सफाईकर्मी मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal