पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक की स्थापना मे समाजसेवी ले रहे हिस्सा।

प्रशासन के सहयोग से कोई नही सोएगा भूखा

# सहयोग में दिया 2.50 क्विंटल चावल,2 क्विंटल आटा,1.50क्विंटल नमक और 200ग्राम की 132बोतल सरसो का तेल।
चोपन/ सोनभद्र
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से देशवासियों को बचाने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा किये गये 21 दिवसीय लाक डाउन के दौरान जिले में भी जरुरतमंद लोगों की मदद के लिए सोनभद्र पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव द्वारा स्थापित किए गए पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक का लोगों ने स्वागत किया है और इसमेें यथासंभव मदद के लिए सभी लोगों ने हाथ बढ़ाया है।
चोपन में भी मंगलवार को इस पहल का स्वागत करते हुए समाजसेवी सत्यप्रकाश तिवारी व अभिषेक गर्ग ने 2.50 क्विंटल चावल,2 क्विंटल आटा,1.50 क्विंटल नमक और 200ग्राम की 132 बोतल सरसों का तेल सहयोग के रूप मे प्रदान किया जहाँ समाजसेवी सत्यप्रकाश तिवारी ने कहा कि इस विश्व व्यापी संकट की घड़ी मे हमे उन हर एक जरूरत मंदो को राशन मुहैया कराना हम सबका कर्तव्य है जो गरीब और लाचार है वही पुलिस का मानवीय और संवेदनशील चेहरा उजागर करता यह पहल निश्चित ही जरूरतमंद लोगों के रक्षा में मददगार साबित होगा।यह सहयोग थाना प्रभारी निरीक्षक नवीन तिवारी को सौंपा गया।

Translate »