(रामजियावन गुप्ता)
—–एनटीपीसी आवसीय परिसर सब्जी मंडी का मामला

बीजपुर(सोनभद्र) वैश्विक महामारी कोरोना में लॉक डाउन के मद्देनजर एनटीपीसी आवासीय परिसर में मंगलवार को लगने वाले सब्जी मंडी में काफी भीड़ देखा गया। मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक एस बी यादव ने सभी दुकानदारों और ग्राहकों को समझाया कि सबसे महत्वपूर्ण डिस्टेंस बनाकर खरीदारी करना । दुकानदारों को सख्त हिदायत दी कि जो भी ग्राहक आपके सामने बने गोले में न रहे उसे आप लोग सब्जी नही देंगे। अगर ग्राहक गोले में नही खड़ा है और आप लोग फिर भी सब्जी दे रहे हैं तो आपलोगो पर सख्त कार्यवाही की जाएगी साथ ही साथ उचित दर पर ही सब्जी फल बेचना हैं। सब्जी भिंडी 40,मूली 30 ,खीरा 30 ,प्याज 40 , आलू 30 रुपये बिक रहा था।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal