*सहायक सेनानायक 48वी वाहिनी पीएसी द्वारा अरौली गांव के नई बस्ती में रहने वाले गरीबों को बाटे मुफ्त राशन*

संजय सिंह/दिनेश गुप्ताचुर्क क्षेत्र में आज लाक डाउन के सातवें। दिन अरौली गांव के नई बस्ती में गरीबों को पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक के तहत सहायक सेनानायक 48वी वाहिनी पीएसी सोनभद्र डा.अनुप सिंह द्वारा बस्ती के झुग्गी झोपड़ियों मैं रहने वाले गरीबों को गरीब परिवारों को नि:शुल्क राशन मुहैया कराया।
पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने जनपद वासियों से वीडियो जारी कर अपील किया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जारी लॉकडाउन के बीच कोई भूखा न रहे इसी लिए गरीब परिवारों को नि:शुल्क राशन मुहैया कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि समाज का कुछ वर्ग ऐसा है जिसके पास दो वक्त की रोटी और चिकित्सा सुविधा उपलब्ध नहीं है। ऐसे वर्ग की सेवा में अब चुर्क एवं इसके आसपास के लोग जुड़ चुके हैं।इसी के मद्देनजर चुर्क एवं इसके आसपास में विभिन्न स्थानों पर गरीब परिवारों को राशन (चावल, दाल, आटा, नमक, चीनी) दिया गया है। सहायक सेनानायक 48वी वाहिनी पीएसी डा.अनुप सिंह ने नगर वासियों से अपील किए हैं कि लॉकडाउन के दौरान ऐसे लोगों को समुचित तौर पर खाद्य एवं चिकित्सा सुविधाएं मिलती रहें इसको लेकर प्रशासन प्रयासरत है। गरीबों को राशन बांटने के दौरान उन्होंने कहा कि जहां राशन वितरण हो रहा है वहां लोगों से एक- दूसरे से एक मीटर की दूरी पर रहने और हाथों को समय समय पर धोते रहने के साथ ही घर व आसपास की सफाई करने की अपील की जा रही है इस दौरान वहां राष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी स्वदीप श्रीवास्तव उर्फ लकी, अमरजीत यादव, शिवकांत,अंशु खत्री, दीपक गुप्ता,धीरज, कांस्टेबल अखिलेश यादव उपस्थित थे

Translate »