रामजियावन गुप्ता/ बीजपुर(सोनभद्र) स्थानीय थाना के ग्राम सभा बीजपुर के पुनर्वास प्रथम निवासी समाजसेवी एवं व्यवसायी रामाज्ञा सिंह ने मंगलवार को बीजपुर थाना के अन्नपूर्णा राहत बैंक में पचास हजार रुपए की खाद्यान सामग्री देकर पुनीत कार्यो की श्रेणी में अपना नाम दर्ज कराया। देश मे तेजी से बढ़ रहे कोरोना पीड़ितों की रोकथाम के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा देश मे किए गए 21 दिनों के लाक डाउन को देखते हुए जरूरतमंदों की सहायता के लिए जनपद के पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने जिले के प्रत्येक थानों व चौकियों पर अन्नपूर्णा राहत कोष बैंक की स्थापना करवाया है। इस बैंक में क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति राहत कोष में खाद्यान सामग्री का पैकेट या धनराशि जमा कर सकता है।इस में जमा सामग्री को स्थानीय पुलिस वहाँ के प्रभारियों के दिशा निर्देशन में किसी भी जरूरत मंद नागरिक को वितरित करके ग्रामीणों, मजदूरों आदि को राहत पहुचाने का कार्य करेंगे। इसी योजना को अमल में लाने के उद्देश्य से रामाज्ञा सिंह ने खाद्यान का 100 पैकेट आज प्रभारी निरीक्षक बीजपुर श्याम बहादुर यादव को सौपा। प्रत्येक पैकेट में 5 किलो चावल, 5 किलो आटा, 1किलो दाल के साथ -साथ तेल, नमक, हल्दी व सब्जी मशाला का एक -एक पैकेट व 1किलो आलू का होना बताया गया।