प्रमोद जी महाविद्यालय प्रबंधक द्वारा बाटाँ गया खाद्य सामग्री

शाहगंज।सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव) कोरोना महामारी में 21 दिन से चल रहे लॉकडाउन पर सिद्धि,टेटी, गोतौली एवं मसीआदिनाथ के ऐसे गरीब,मजदूर परिवारों की मदद महाविद्यालय परिवार द्वारा की गई । दूरभाष पर डॉ सुधीर मिश्र प्रबंधक श्री प्रमोद जी महिला महाविद्यालय कुशहरा ने बताया कि स्वयं 25 परिवार के घर पहुंचकर परिवारों के मुखिया को 5 किलो आटा, 5 किलो चावल, 2 किलो आलू,500ग्राम दाल,एक पाव सरसों का तेल, मसाला चाय का पत्ती 100 ग्राम,चीनी 1 किलो, नमक 500ग्राम, दियासलाई एक पैकेट एक साबुन हाथ धोने के लिए आवश्यक सामग्री की पैकेट बनाकर गरीब परिवार के घर पहुंचकर प्रदान किया तथा हर संभव मदद का वादा किया। साथ ही साथ कहा कि प्रधानमंत्री जी द्वारा आपके जीवन के हित में किए गए लॉकडाउन का आप द्वारा पूर्णता पालन किया जाए ऐसी स्थिति में आप घर से बाहर बिल्कुल ना निकले शासन-प्रशासन आपके हर मदद के लिए हर स्तर से तैयार है।

Translate »