सोनभद्र।लॉक डाउन के दौरान नगर में भीड़ ना बढ़ने पाए इसके लिए सोनभद्र पुलिस ने अनूठी पहल शुरू की है, किसी को साग -सब्जी व अन्य दैनिक वस्तुओं की कमी ना होने पाए इसकी भी पूरी जिम्मेदारी से पालन किया जा रहा है।
मंगलवार सुबह नगर से 1 किलोमीटर दूर सोनभद्र -खलियारी मार्ग पर स्थित सजौर गांव के पास पंचायत भवन के समीप साग -सब्जी लेकर आने वाले किसानों की खरीदारी शुरू कर दी गई है। इससे नगर में लाक डाउन का पालन भी होगा और लोगों को साग -सब्जी की भी समस्या से निजात मिलेगा।
कोतवाली रावर्टसगज में तैनात उपनिरीक्षक अशोक यादव अपनी टीम के साथ आने वाले किसानों से सब्जी खरीद करा रहे हैं, इससे किसान भी खुश हैं और लोगों को किसी परेशानी का भी सामना नहीं करना पड़ रहा है।